how to Aadhaar Card Limit Cross Update | aadhaar dob limit cross solution

Aadhaar Card Limit Cross Update : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कि आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में से मुख्य दस्तावेज माना जाता है ! वर्तमान समय में सरकारी योजनाओं से लेकर गैर सरकारी योजनाओं तक का लाभ लेने में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है! ऐसे में सभी भारतीय नागरिक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, तथा आधार कार्ड में दर्ज डिटेल्स भी सही होनी चाहिए !

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आधार कार्ड में दर्ज डिटेल्स के सही होने पर ही आधार से जुडी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ! कभी कभी आधार कार्ड में नाम , जन्मतिथि आदि दर्ज डिटेल्स गलत हो जाती है ! और यह गलती आधार एनरोलमेंट आधिकारी से बार बार हो जाती हैं ! कुछ समय बाद ऐसा होता है कि आप आधार कार्ड में करेक्शन नहीं करवा सकते हैं ! जिसे Aadhaar Card Limit Cross Update कहते हैं !

जानकारी हेतु आप सभी को पता होना चाहिए कि आप अपने आधार कार्ड में नाम को दो बार , जन्मतिथि को दो बार तथा लिंग ( Gender ) को सिर्फ एक बार ही बदलवा सकते हैं ! आधार एनरोलमेंट अधिकारी से यह गलती बार बार होने पर आधार कार्ड में करेक्शन की लिमिट बंद कर दी जाती है! और  लिमिट क्रॉस एक समस्या का विषय बन जाता है ! इन सब के समाधान के लिए हम यह पोस्ट लेकर आये हैं ! आज हम आप ओगों को इस पोस्ट में Aadhaar Card Limit Cross Update का प्रोसेस बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिय गए स्टेप्स को फालो करें

आधार कार्ड लिमिट क्रॉस क्या है ? 

UIDAI के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड में नाम को 2 बार , जन्मतिथि को 2 बार तथा लिंग को सिर्फ 1 बार ही बदलवा सकते हैं ! तथा पते को अपनी आवश्यकता अनुसार बदलवा सकते हैं ! अगर आप इस सुधार को बार बार करवाते हैं!  तो ऐसी गलती बार बार होने पर UIDAI करेक्शन की लिमिट बंद कर देता है ! और अपडेट करने पर  Aadhaar Card Limit Cross   शो करने लगता हैं ! इस समस्या के समाधान के लिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स फालो करें ! और घर बैठे आसानी से Aadhaar Card Limit Cross Update  कर सकते हैं ! 

Aadhar Card Limit Cross Problem Solution  (आधार कार्ड में लिमिट क्रॉस होने पर क्या करें )

Aadhar Card Limit Cross Update : अगर आपके आधार कार्ड में UIDAI की लिमिट से ज्यादा संशोधन किये जा चुके हैं ! इस दशा में uidai संशोधन की लिमिट बंद कर देता है , और aadhaar card limit cross शो करने लगती है ! इस लिमिट क्रॉस प्रॉब्लम को साल्व करने का प्रोसेस नीचे स्टेप्स में बताने वाले हैं इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी पढ़ें :  पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How To Link Pan Card With Aadhaar Card

card dob limit cross solution

STEP#1

aadhar card dob limit cross
  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या फिर दिए गए लिंक  myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना होगा ! पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह शो करेगा ! 
  • होमपेज खुलने पर अंगुठे के नीचे दिए गए  Login के टैब पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको आधार नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर कर  सबमिट कर देना है ! 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! अब otp को सत्यापित कर लेना है !
  • सत्यापन हो जाने के बाद आधार अपडेट के टैब पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने के बाद आधार अपडेट सम्बंधित फॉर्म दिखेगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह का होगा !     
aadhar card limit cross solution
  • अब आपको नाम / जन्मतिथि / लिंग आदि का करेक्शन करवाने के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है ! डाउनलोड हो जाने के बाद फॉर्म को प्रिंट करा लेना है ! इस प्रकार आपके पास फॉर्म की हार्ड कॉपी आ जाएगी ! 
  • जिसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स को सही सही भरना है! तथा फॉर्म में नीचे आवेदक को हस्ताक्षर करने हैं ! 
  • यदि आपको आधार कार्ड में जन्मतिथि का करेक्शन करवाना है ! तो उसके लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित वैध दस्तावेज होने चाहिए ! जन्म प्रमाण पत्र आप अपने नगर निगम / ब्लाक के माध्यम से भी बनवा सकते हैं ! 
  • अब आपको नजदीक के आधार सेवा केंद्र जाना होगा , जंहा आपको स्वयं घोषणा पर तथा बर्थ सर्टिफिकेट को साथ में अटैच कर देना है ! और ओरिजिनल आधार कार्ड भी जमा कर देना है ! 
  • आधार सेवा केंद्र में आधार अपडेट से सम्बंधित आधिकारी आपको आधार एनरोलमेंट रिसीविंग दे देंगे ! 
  • इस प्रकार आपने आधार केंद्र से अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि को जन्म प्रमाण पत्र के साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करके अद्यतन करा लिया है! 

  Aadhaar Card Limit Cross Update form – click here 

STEP#2

  • इस स्टेप में आपको मेल कैसे करें के बारे में प्रोसेस बताया जायेगा ! 
  • आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए अब आपको आधार क्षेत्रीय कार्यालय को मेल करना होगा ! या फिर आप help@uidai.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं ! 
  • अब आपको मेल आईडी ओपन कर लेनी है और जिसमें न्यू मेल कम्पोज पर जाना है ! 
  • जिसके बाद एड्रेस में आधार क्षेत्रीय कार्यालय का नाम या help@uidai.gov.in टाइप कर लेना है ! और सब्जेक्ट में Aadhaar Card Limit Cross Update  टाइप करना है ! जिसके नीचे कुछ इस तरह से मेल लिखेंगे ! 

To,

The Unique Identification Department of India (UIDAI)

Subject –  Aadhaar Card Limit Cross Update 

Date: …./……./…………

I am …..………..Name………..…..Parmanent  Residence of > ………Full Address…………….. My Aadhaar Card DOB Limit Cross by Mistake. I need to Update my Aadhaar card DOB. Please help team, Update my Aadhaar Card DOB as Soon as Possible.

May all Attach Documents below :

  • Aadhar card Copy
  • Original Birth Certificate 
  • Aadhar Limit Cross Self Declearation Form with Self ataiched
  • Aadhar DOB Update Enrollment Slip
1आधार में दर्ज नाम /  Example nameYour Name
2आधार संख्या / 1111 1111 1111Your Aadhar Card Number
3आधार में दर्ज जन्मतिथि  01/ 01/2011Register DOB
4आधार में वांछित जन्मतिथि  10/10/2011Required DOB
5अनुरोध संख्या (14 अंको की ) तिथि एवं समय सहित Enrollment Slip No
6.अनुरोध की तिथि (पावती पर्ची के अनुसार) / 14/02/2023Dates
7.अनुरोध का समय (पावती पर्ची के अनुसार) / 14:53:21Time
of birth

Thanks,

Name : ……………………

  • इस प्रकार मेल में अटैच सेक्शन में जाकर आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी , स्वयं घोषणा पत्र , बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी तथा आधार अपडेट  एनरोलमेंट रसीद की स्कैन कॉपी पीडीएफ फाइल बना कर अटैच कर देना है,और UIDAI को मेल  भेज देना है ! 
  • इस प्रकार आप Aadhaar Card Limit Cross Update करा सकते हैं !