Pan Aadhaar Link Kaise kare : वर्तमान समय में सभी दस्तावेजों में पैन कार्ड तथा आधार कार्ड मुख्य माना गया है ! आधार कार्ड एक पहचान , पते आदि को दर्शाता है, वंही पैन कार्ड आयकर विभाग से सम्बन्ध रखता है ! पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है ! सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान जोर शोर से चला रही है !
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 बताया है ! 31 मार्च से पहले लिंक कराने पर 1000/- शुल्क भुगतान करना होगा ! और निर्धारित तिथि के बाद लिंक कराने पर 10000/- शुल्क भुगतान करना होगा ! जो भी पैन कार्ड धारक लिंक नहीं कराते हैं उनका पैन फर्जी/अवैध माना जाएगा ! और पैन कार्ड से जुडी कोई भी लाभ नहीं ले पाएंगे !
आधार लिंक होने से टैक्स जैसी चोरी को रोका जा सकता है ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhaar Link Kaise kare का प्रोसेस बतायेंगे तथा साथ में आधार लिंक स्टेटस के बारे में भी बतायेंगे ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फालो करते रहें !
पैन-आधार लिंक होने से लाभ
आधार लिंक होने से बहुत से लाभ लोगों को मिलते है ! आज इस पोस्ट में सभी लाभों के बारे में बताया जाएगा, आधार पैन लिंक के लाभ कुछ इस प्रकार से हैं !
- पैन आधार लिंक होने से टैक्स चोरी को रोका जा सकता है !
- पैन कार्ड से टैक्स आसानी से जमा किया जा सकता है !
- पैन से आरटीआर फाइल करने में आसानी होती है !
- आधार लिंक हो जाने से इसमें फर्जी पैन बनना बंद हो जायेगा !
- पैन आधार लिंक होने से व्यक्ति अपनी आय को आयकर विभाग से छिपा नहीं सकता है !
- सरकार ने लिंक करने की तिथि 31 मार्च 2022 से बढाकर 31 मार्च 2023 कर दिया है , इस तिथि के अन्दर लिंक ना कराने पर 10000/- रुपये शुल्क देना होगा !
- पैन कार्ड के जरिये बैंक में 50 हजार से अधिक का भी लेन देन कर सकते हैं!
- यदि किसी ने एक ही नाम , पता ( डिटेल्स ) से कई पैन कार्ड बनाया है , तो उसका पैन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा ! तथा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी !
यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान
आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें ?
आधार लिंक करने के पहले यह जान लेना जरुरी होता है कि कंही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड पहले से लिंक तो नही है ! तो अब हम सभी जानेंगे कि पैन आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें !
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या डायरेक्ट होमपेज पर पहुचने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- अब होमपेज ओपन हो जायेगा जिसमें Quick Links का सेक्शन दिखेगा !
- उसी में Link Aadhaar Status का आप्शन मिलेगा , जिस पर आपको इंटर करना है, इंटर करने पर कुछ इस तरह इंटरफेस से शो करेगा !
- जिसमें 10 अंकों का पैन नम्बर तथा उसके बाद 12 अंकों का आधार नम्बर इंटर करना है ! और View Link Aadhar Status पर क्लिक कर देना है अब यदि आपका पैन आधार लिंक है तो ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा !
और यदि नहीं लिंक है तो स्क्रीन पर Pan not Link With Aadhaar ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! और लिंक करने के लिए Link Aadhaar पर क्लिक करना है !
यह भी पढ़ें : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card
Pan Aadhaar Link Kaise kare
सभी पैन कार्ड धारकों को आयकर विभाग ने पैन आधार लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित कर दी है ! निर्धारित समय के अन्दर पैन आधार अवश्य लिंक करा लें ! नहीं तो 31 मार्च के बाद लिंक कराने पर 10000/- देने होंगे ! तथा और भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ! तो अब हम लोग इस लेख में Pan Aadhaar Link Kaise kare के बारे में बात करने वाले हैं !
- सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! या होमपेज पर पहुचने के लिए इस लिंक www.incometax.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जायेगा जिसमें Quick Link के सेक्शन खुल जाएगा ! जिसमें Link Aadhaar का टैब दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- इसके बाद स्क्रीन पर लिंक फॉर्म खुलेगा , जिसमें पैन नम्बर तथा आधार नम्बर इंटर करना है और Validate पर क्लिक कर देना है !
- अब स्क्रीन पर पेमेंट से सम्बंधित निर्देश दिए गए होंगे ! उन्हें पढ़कर Continiue to pay though e pay tax पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है !
- स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमे पैन नम्बर तथा मोबाइल नम्बर डालकर Continue पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में डालकर सत्यापित कर लेना है !
- ओटीपी सत्यापन के बाद Income Tax सेक्शन खुल जाएगा , जिसमें Proseed पर क्लिक करना है !
Read Also : Pan Aadhar लिंक करना बहुत जरुरी नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
- इस प्रकार से पेमेंट पेज ओपन होगा जिसमें आपको 1000/- रुपये का शुल्क भुगतान करना है !
- ऑनलाइन पेमेंट आप किसी भी माध्यम से कर सकते हैं जैसे – नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड /क्रेडिट कार्ड , UPI , QR Code आदि ! पेमेंट चालान को डाउनलोड भी कर सकते हैं !
- अब आपको फिर से होम पेज पर आकर आधार लिंक पर क्लिक करना है ! और आधार नम्बर तथा पैन नम्बर डालने के बाद continue पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा ! कि Your payment details are verified जिसके नीचे Continue का क्लिक टैब होगा जिस पर क्लिक कर देना है !
- और नया पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आपको पैन के अनुसार नाम , जन्मतिथि , लिंग तथा आधार कार्ड के अनुसार नाम , आधार नम्बर डालकर कंडीशन पर टिक करके Link Aadhaar पर क्लिक कर देना है !
- click करने के बाद स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा कि Your Request for Aadhaar Pan Linking has been Sent to UIDAI for validation ! यानि आपका आधार पैन लिंक करने के आदेश को आधार सेंटर को भेज दिया गया है !
- इस प्रकार से Pan Aadhaar Link Kaise kare का प्रोसेस पूरा हो जाएगा !
- जिसके बाद आप फिर से aadhar link status पर क्लिक करके पैन लिंक स्टेटस चेक कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Limit Cross होने पर DOB, Name अपडेट कैसे करे
Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Pan Aadhaar Link Kaise kare के बारे में बताया गया है ! तथा लिंक स्टेटस के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !