Pan Card Kiase Banaye | पैन कार्ड बनाये मोबाइल से | free me pan card kaise

Pan Card Kaise Banaye :  दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का प्रोसेस बताया जायेगा ! इसलिए अब तक जिन लोगों ने पैन कार्ड नहीं बनवाया है ! वह सभी पोस्ट की सहायता से पैन कार्ड बनवा लें ! पोस्ट में [पैन कार्ड अप्लाई करने का आसान तरीका बताया गया है ! 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! पैन कार्ड का उपयोग बहुत से जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! जैसे – आईटीआर फाइल करने , खाता खोलने , टैक्स जमा करने , पहचान आईडी के रूप में आदि ! पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है ! 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है ! 

लोगों को खाता खोलवाने के लिए पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है ! इस स्थिति में उनके पास पैन कार्ड ना होने के कारण उन्हें CSC सेंटर जाना पड़ता है , वंहा अधिक पैसे भी देने पड़ते हैं ! इसलिए सरकार ने इसका ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है ! जिस पोर्टल पर सभी नागरिक रजिस्टर कर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए UMANG Mobile App पर जाकर पैन कार्ड बना सकते हैं! 

NOTE : – जिन लोगों के पैन कार्ड पहले से बने हैं लेकिन उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नही हैं ! वह सभी 31 मार्च 2023 से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लें ! अन्यथा लिंक करने की फीस 1000 /- से बढकर  10000 /- रुपये हो जाएगी ! और लिंक न कराने पर दस्तावेज अवैध/ फर्जी माना जाएगा  ! Pan Card Kaise Banaye 

Eligibility for Pan Card Online Apply 

पैन कार्ड आवेदन हेतु पात्रता : जो आवेदक पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं ! उन सभी को इसकी पात्रता के बारे में पता होना चाहिए ! क्योंकि पात्रता होने पर ही पैन कार्ड के लिए सफल आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है – 

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ! 
  2. आवेदक ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो !
  3. पैन कार्ड बनने के लिए आवेदक के पासआधार कार्ड होना अनिवार्य है !

Uses of Pan Card 

पैन कार्ड के उपयोग :  पैन कार्ड का उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है ! इसे सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों जगहों पर प्रयोग किया जाता है ! 

  • पैन कार्ड का सबसे पहला उपयोग पहचान आईडी के रूप में किया जाता है! 
  • इसे बैंक में खाता खोलवाने में प्रयोग किया जाता है ! तथा अधिक राशि के लेन देन में प्रयोग  किया जाता है ! 
  • क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए पैन कार्ड  का उपयोग किया जाता है !
  • आरटीआर फाइल करने में प्रयोग किया जाता है ! 
  • टैक्स छूट/ टैक्स जमा करने आदि में पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Aadhaar Link करना बहुत जरुरी,नहीं जोड़ा तो हो सकते हैं यह भारी नुकसान

pan card apply online |Pan Card Kaise Banaye | pan card kaise banaye mobile se

ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है ,  यानि अब आपको कंही बाहर जाकर लाइन लगने की जरुरत नहीं है !इसे आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर से बना सकते हैं !  तो आज हम आप लोगों  को इस पोस्ट में पैन कार्ड आवेदन के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Step#1 

  • पैन कार्ड आवेदन के लिए सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक  www.onlineservices.nsdl.com पर क्लिक करना होगा !
  • जिसके बाद कुछ ऐसा इंटरफेस ओपेन हो जायेगा ! 
how to make pan card
  • इसमें आपको सभी जनकारी भरनी है जैसे – एप्लीकेशन टाइप , आवेदक नाम , जन्मतिथि , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी आदि भरकर कंडीशन पर टिक करके कैप्चा कोड भर देना है ! और सबमिट के बटन पर क्लिक आकर देना है ! 
  • इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको एक टोकन नम्बर दिखेगा जिसे नोट कर लेना है या प्रिंट कर लेना है ! और Continiue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है ! 

यह भी पढ़ें : Pan Card खो जाने से न हो परेशान, मात्र 2 मिनट में डाउनलोड करें e Pan

Step#2 

  • जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें कई स्टेप दिए गए होंगे, आपको स्टेप बाई स्टेप भरना है! 
  • अब आपको गाइडलाइन्स देखने को मिलेंगी ! जिन्हें पढने के बाद टिक करके नेक्स्ट बटन पर इंटर कर देना है ! 
  • इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरनी है जिसमें आपको तीन आप्शन मिलेंगे जिसमें Submit scanned images through e-Sign पर क्लिक कर देना है ! 
  • जैसे – आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट , नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम आदि जानकारी भरकर Next बटन पर क्लिक कर देना है ! 

Step#3 

  • अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सोर्स ऑफ़ इनकम  का चयन करना होगा! आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा ! यदि आप जॉब करते हैं तो सैलरी के आप्शन पर क्लिक कर सैलरी डिटेल्स भर देनी है ! और यदि नहीं करते हैं तो NO incomeपर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले ऑप्शन में आप   पैनकार्ड के लिए कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं! इसे अपनी सुविधा अनुसार “ऑफिस” या “घर के पते” के रूप में चुन सकते हैं! 
  • Next Page पर आपको एरिया कोड , एरिया टाइप  , रेंज कोड आदि भरना है! आगे इसी से सम्बंधितराज्य , सिटी की जानकारी आदि देकर एरिया कोड का पता कर सकते हैं!और  नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले पेज में आपको आईडी प्रूफ , एड्रेस प्रूफ और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में जिस डॉक्यूमेंट को सबमिट करना चाहते हैं! उसे चयन करना होगा! जिसमें हम आधार कार्ड को सबमिट कर सकते हैं ! 

Step#4

  • अब आगे आपको डिक्लेरेशन भरना होगा! इसमें आपको अपना नाम , स्थान और तारीख़ देकर डिक्लेरेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है ! 
  • इसके अलावा आपको फोटो , सिग्नेचर , और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं ! बहुत से लोगों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने में दिक्कत होती है !क्योंकि वह इसे resize नहीं कर पाते हैं ! resize करने का लिंक नीचे पोस्ट में दिया गया है वंहा पर आप डॉक्यूमेंट अपलोड करते ही डॉक्यूमेंट सही हो जायेगा ! 
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक कर देना है ! 

Step#5

  • अब अगला पेज खुल जायेगा, यहाँ आप देख सकते हैं कि आपका फॉर्म सबमिट हो गया है और अब इसे कन्फर्म करना है! कन्फर्म करने के लिए आधार कार्ड  के पहले 8 डिजिट भरने हैं! और फिर प्रोसीड पर क्लिक कर देना है ! 
  • अगले पेज में भुगतान सम्बन्धी जानकारी भरनी है! यहाँ शुल्क भुगतान के कई आप्शन दिए गए होंगे जैसे – नेट बैंकिग , डेबिट कार्ड, UPI , QR Code ! इनमे से किसी एक मैथड से फीस कटवा सकते हैं ! 
  • ट्रांसक्शन पूरा हो जाने के बाद आपको “OTP AUTHENTICATION ” पर क्लिक करना है ! अब आपके मोबाइल नम्बर पर otp जाएगी ! जिसे सत्यापित कर लेना है !
  • सत्यापन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जयेगा ! जिसमें आपको “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना है! 
  • फिर से नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको  आधार नंबर डालना है! उसके बाद आप दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट करना है ! और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके नम्बर पर otp जायेगा , जिसे आपको सत्यापित कर लेना है ! और एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड  कर सकते हैं! 
  • Photo तथा Signature Resize कैसे करे ? 
  • बहुत से लोगों को पैन कार्ड बनाते समय उन्हें डॉक्यूमेंट अपलोड करने में बहुत समस्या आती है ! क्योंकि वह डॉक्यूमेंट के आकार को फिक्स नहीं कर पाते हैं ! जिससे डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं हो पाता है ! तो आज हम आप लोगो को इस पोस्ट में resize करने के बारे में बतायेंगे ! 
  • सबसे पहले आपको दिए गए लिंक https://fastpans.co.in/ps-crop-tool.php पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा ! 
pan crop tools
  • यंहा आप फोटो तथा सिग्नेचर का आकार बदल सकते हैं !
  • फोटो बदलने के लिए आपको Choose File पर क्लिक करना है! क्लिक करने पर आपके सिस्टम की फाइल्स खुल जाएँगी ! जिसमें से फोटो का चयन कर लेना है ! और Get Photo पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करते ही आपकी फोटो Resize होकर सेव हो जाएगी ! 
  • ठीक इसी प्रकार आपको Get Signature के सेक्शन में जाना है ! और choose file पर क्लिक करके सिग्नेचर को सेलेक्ट कर लेना है ! तथा Get Photo पर क्लिक कर देना है ! और आपका सिग्नेचर resize होकर डाउनलोड हो जायेगा !
  • इस प्रकार से आपकी फोटो , सिग्नेचर की समस्या का समाधान हो सकता है ! 

यह भी पढ़ें : UTI और NSDL पैन कार्ड डाउनलोड करें मात्र 5 मिनट में ,जाने पूरा प्रोसेस

निष्कर्ष – pan card kaise banaye online

pan card status

दोस्तों आप पैन कार्ड का स्टेटस जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर के जन सकते है

uti pan card application form kaise Download kare

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Pan Card Kaise Banaye के बारे में बताया गया है ! तथा पैन कार्ड से जुडी और भी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकरी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !