पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How To Link Pan Card With Aadhaar Card

how to link aadhaar with pan card online step by step जैसा की आप लोग जानते है कि पैन कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेजो में से एक हो गया है ! पैन कार्ड की मदत से आप बैंक में अकाउंट बड़ी ही आसानी से खोल सकते है ! इसके साथ -साथ ITR फाइल करने में भी पैन कार्ड नंबर का उपयोग किया जाता है ! लेकिन क्या आप जानते है ! कि सरकार ने Pan Card Link With Aadhaar Card की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया ! साथ ही यह भी कहा है ! कि ऐसे सभी पैन कार्ड बंद कर दिए जायेगें !

जो आधार कार्ड से लिंक से नही होंगें ! तो ऐसे में अगर आप भी How To Link Pan Card With Aadhaar Card की प्रक्रिया को जानना चाहते है ! तो यहाँ पर मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ! इसके साथ-साथ आपको इसको लिंक करने का प्रोसेस भी बताऊंगा ! तो आप अंत तक हमारे साथ बने रहें ! आपको पूरी जानकारी दी जाएगी !

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए क्या जरुरी है ?

अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है ! तो फिर इसके लिए आपको जो भी जरुरी चीजे चाहिए होती है वह सब नीचे बताई जा रही है !-

  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो !
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Note : ध्यान दें ! सरकार आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक  Pan -Aadhaar Link  करने की प्रक्रिया कि लास्ट डेट 1 जुलाई रखी थी ! इसके बाद सरकार ने लास्ट डेट फिर से बढ़ाकर 31अप्रैल 2023 कर दिया ! लेकिन इस बार 1000 रूपये पेमेंट भी लगा दिया ! और अब सरकार ने लास्ट डेट फिक्स कर दिया इसके बाद जिन लोगो का Pan -Aadhaar Link  नही होगा ! उन लोगो का पैन कार्ड कैंसिल कर दिया जायेगा !

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ? How To Link Pan Card With Aadhaar Card

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको जो भी स्टेप्स को फॉलो करना होता है ! वह नीचे बताये जा रहें है !-

  • सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में या फिर लैपटॉप पर Aadhaar Pan Link की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है ! आप यहाँ से जा सकते है !-https://www.incometax.gov.in/iec/foportal
  • यहाँ पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज कुछ इस तरह से शो होता है ! जैसे
  • यहाँ पर आपके सामने होम पेज पर Link Aadhaar का आप्शन दिखाई देता है !
  • आपको इस आप्शन  पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का दूसरा पेज ओपन होता है ! जिसमें आपको नीचे की  तरफ आना होता है !
  • यहाँ पर आपको अपना PAN Number, Aadhaar Number फिल करके Validate के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • अगर नही आता है तो फिर प्अरक्गरिया आगे बढ़ जाती है !
  •  आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होगा ! तो आपको इसके लिए Message  आता है !
  • अगले पेज में आपको अपना नाम , और और डेट ऑफ़ बिर्थ डालना होता है !
  • इसके बाद आपको अपने आधार की  डिटेल्स का उपयोग करने के लिए आपको अनुमति देनी होती है ! और जिसके लिए आपको उस पर लिंक करना होता है ! I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI
  • इसके बाद आपको Link Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  •  अब मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है ! otp को वेरीफाई करने के बाद आपका Aadhaar card pan card से लिंक हो जाता है !

pan aadhaar link last date

आधार पैन लिंक करने की जो अन्तिम डेट 31/03/2023 है इस डेट से पहले लिंक कर ले

pan aadhaar link status check by sms